![Palbhar Me Network Banae [Hindi Edition] by Bryan Thayer](http://bestofusedbooks.com/cdn/shop/files/1_1a974a8c-a85a-40e5-9e83-54291c9170b0_{width}x.jpg?v=1741927371)
अच्छी घटनाएं कुछ लोगों के जीवन में बस घटित होती दिखाई पड़ती हैं. लेकिन जीवन में कुछ भी यूँ ही घटित नहीं होता. सत्य यह है कि सफल लोगों को सफलता मिला ही इसलिए करती है चूंकि उन्होंने नेटवर्किंग के नौ नियमों की शक्ति को साधने की कला जान ली है.
पिछले 16 वर्षों के दौरान, ब्रायान थेयर को सफल का साथ मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. समय गुजरने पर उन्होंने इन लोगों के दैनिक कार्यकलापों में एक समान ढर्रा पाया. उनके कार्यकलापों के विश्लेषण द्वारा उन्होंने इनके कार्यकलापों को सहज अनुकरणीय गतिविधियों में वर्गीकृत किया जो किसी को भी पल भर में नेटवर्क बनाने की कला सिखा देगा.