"101 सदाबहार कहानियां" में सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ कहानियां हैं, जो स्पीरिच्युअल सायको-डाइनैमिक्स के पायनियर और बेस्टसेलर्स "मैं मन हूँ", "मैं कृष्ण हूँ", "आप और आपका आत्मा" और "3 आसान स्टेप्स में जीवन को जीतो" जैसी किताबों के लेखक दीप त्रिवेदी ने लिखी है। मनुष्यजीवन को गहराई से समझने और समझाने वाले दीप त्रिवेदी ने इस बार कहानियों के जरिए लोगों को जीवन परिवर्तित कर देने वाली फिलॉसोफीज का तोहफा दिया है। सरलतम भाषा में लिखी गई ये कहानियां पाठकों को महापुरुषों, वैज्ञानिकों और दार्शनिकों की रोमांचक दुनिया की सैर पर ले जाती हैं। इन कहानियों में मनुष्यजीवन के हर पहलू जैसे प्रेम, क्रोध, लोभ, आत्मविश्वास, इंटेलिजेंस, अहंकार, इंफीरियोरिटी कॉम्प्लेक्स, इत्यादि… को शामिल किया गया है। जिससे इन्हें पढ़ने वालों को न सिर्फ मजा आएगा बल्कि इससे उनके जीवन में आवश्यक सकारात्मक परिवर्तन भी आएगा। महान दार्शनिकों जैसे सोक्रेटिज और रामकृष्ण परमहंस का ज्ञान हो या फिर मुल्ला नसीरुद्दीन की मजेदार बातें और क्राइस्ट की अनमोल शिक्षा हो अथवा वॉल्ट डिज्नी का सपना हो या हेलेन केलर की विजयी जीवन-यात्रा – ये कहानियां न सिर्फ सभी उम्र के बच्चों के लिए प्रेरणादायक हैं, बल्कि उनके माता-पिता एवं टीचर्स के लिए भी उतनी ही उपयोगी हैं। इस किताब की सबसे खास बात कहानियों के सार में निहित है जिसमें दीप त्रिवेदी कहानी के गहरे सायकोलॉजिकल और फिलॉसोफिकल पहलुओं को बड़ी ही सरलता से समझाते हैं ताकि बात पाठकों के मन की गहराइयों में आसानी से उतर जाए जिससे वे जीवन में सफलता की ऊंचाइयां छू सकें।
यह किताब अंग्रेजी, गुजराती और मराठी में भी उपलब्ध है।