2014 में साहित्य के लिए नोवेल पुरस्कार से सम्मानित विश्वस्तरीय फ्रांसीसी लेखक, पाट्रिक मोदियानो, की गिनती इक्कीसवीं सदी के महत्त्वपूर्ण लेखकों में की जाती है। उनके अधिकांश उपन्यासों में मुख्य पात्र अपने अस्तित्व, बीती हुई यादों, पीछे छूटे लम्हों की खोज में लगे होते हैं। हनीमून में भी मुख्य पात्र, ज़्याँ बी, अपने अतीत की भूली-बिसरी गलियों में, इनग्रीद तेरसेन जिससे वह किसी ज़माने में परिचित था, की गुज़री ज़िन्दगी की तलाश में भटकता है। अचानक उसे इनग्रीद की खुदकुशी के बारे में पता चलता है तो वह स्वयं अपनी गुमशुदगी का खेल रचता है और इनग्रीद और उसके पति के वैवाहिक जीवन की पड़ताल में लग जाता है।
अब तक पाट्रिक मोदियानो की तीस से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। वे उन गिने-चुने लेखकों में से हैं जिनको आलोचकों और पाठकों, दोनों के बीच समर्थन और लोकप्रियता मिली है। …