[क्या पढ़ - लिख कर नौकरी ढूंढना ही हमारे जीवन का एकमात्र उद्देश्य है ? क्या हम सिर्फ़ आजीविका चलाने के लिए ही काम करते हैं ? क्या नौकरी में आपको आपकी योग्यता से अधिक वेतन दिया जाता है ? नौकरी करते-करते आप कब तक आर्थिक रूप से स्वतंत्र अथवा आत्मनिर्भर हो पाएंगे ? आप अपना समय कब तक कौड़ियों के भाव बेचते रहेंगे ? हमें अपने सपने साकार करने के लिए कौन सा रास्ता अपनाना पडेगा ? मेरे पास इनका एक ही जवाब है - नेटवर्क मार्केटिंग। लोग इसे M.L.M. अर्थात मल्टी लेवल मार्केटिंग के नाम से भी जानते हैं। यह उत्पाद एवम सेवाओं को वितरित करने का आज तक का सबसे प्रभावशाली तरीका है। परन्तु मैं इसे जीवन जीने तथा काम करने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम मानता हूँ। व्यापार करने का वह तरीका जिसकी ओर आज हर व्यक्ति खिंचा चला आ रहा है। संक्षेप में कहा जाय तो आम आदमी के सपने साकार करने का सीधा एवं सरल उपाय। नेटवर्क मार्केटिंग (Network Marketing) अर्थात सोने की पगडण्डी अर्थात उज्जवल भविष्य की राह। अब समय आ गया है - अपनी पुरानी मान्यताओं तथा घर की चार दीवारी से बाहर निकलने, नए-नए लोगों से मुस्करा कर मिलने, नए-नए सपने देखने, नित नया सोचने और आगे बढ़ते रहने का .... यदि आप यह सब कर पाए तो आने वाले दशक में आप करोड़पति होंगे।]