डॉक्टर पुनीत चावला। एक प्रख्यात वास्तु विशेषज्ञ और असीम अंतवृष्टि वाले व्यक्ति हैं। अपनी विशद ज्ञान, वेदो, उपनिषेदों और पुराणो के अप्रतिम समक्ष है और सूझ बुझ से डॉक्टर चावला ने कई पुस्तकें लिखी हैं जो कि विश्वविख्यात हैं। उनमें मनुष्य और भवरों दोनों में सूक्ष्म ऊर्जाओं को अर्जित और प्रवाहित करने की क्षमता है।
डॉक्टर चावला ने अपना जीवन, तन मन समाज के उत्थान में लगा दिया हैं । उनका लक्ष्य लोगों को वास्तु ज्ञान से शिक्षित करना और उससे उनके जीवन में खुशियों का संचार करना है। उनका मानना है कि वास्तु शास्त्र एक ऐसा माध्यम हैं जिससे हम अपनी सभी समस्याओं और असफलताओं से पार हो सकते हैं और अपने जीवन में खुशहाली ला सकते हैं।
डॉक्टर चावला के अनुसार हम जो भी सकारात्मक या नकारात्मक ऊर्जाओं को जन्म देती हैं वह घूम फिर कर वापस हमारे पास ही आ जाती हैं। यह दुनिया गोलाकार हैं, इसलिए हमे सदैव अच्छी भावनाओं और सकारात्मक ऊर्जाओं का प्रदर्शन एवं संचार करना चाहिए जिससे हमें बदले में सकरात्मकक वाइब्रेशन ही प्राप्त हो।
अपनी इस नई पुस्तक के द्वारा डॉक्टर चावला अपने पाठकों को वास्तु की दुनिया की एक दिलचस्प और रोमांचक यात्रा करना चाहते हैं और लोगों को उनकी रोजमर्रा जिंदगी में आने वाली छोटी बड़ी निराशाओं और दिक्कतों से इजाद दिलाना चाहते हैं।
डॉक्टर चावला न सिर्फ एक प्रखर लेखक हैं, बल्कि वे कॉर्पोरेट संस्थाओं, उद्योगों और आवासीय भवनों के बारे में कंसल्टेंसी भी देते हैं और कॉर्पोरेट ट्रेनिंग कोर्स भी करतें हैं। डॉक्टर चावला रंग चिकित्सा, पिरामिंड शास्त्र और धातुओं व क्रिस्टल से वास्तु दोष दूर करने में गहरी दक्षता रखतें हैं।