आप समाज में और अपने संस्थान में मंच पर जाना चाहते हैं, सम्मान पाना चाहते हैं, परंतु भय आपको रोक देता है। आप एक लीडर के रूप में उभरने के लिए कडी मेहनत करते हैं परन्तु अन्य लोग आपके नेतृत्व को स्वीकार नहीं करते। सच्चे दिल से दूसरों के हित की बात कहते हैं परंतु आपकी बातों का अक्सर गलत मतलब निकाला जाता है। आप आत्मविश्वास की कमी से बेहतरीन अवसर आपके हाथ से निकल जाता है और आपको उतनी तरक्की व प्रसिद्धि नहीं मिलती जिसके आप हकदार है। सफल वक्ता, सफल व्यक्ति आपको शत-प्रतिशत प्रैक्टिकल तरीके बताएगी जिससे आप अपनी बातों से दूसरों का दिल जीत सकेंगे, मंच और माइक का बिना किसी भय के सामना कर सकेंगे, आपकी बातों को दूसरे महत्व देंगे एवं आप आत्मविश्वास से समूह और भीड में अपनी बात रख सकेंगे।