दौलत और सफलता की राह डॉ. जोसेफ़ मर्फ़ी की कालजयी पुस्तक द पावर ऑफ़ यॉर सबकॉन्शस माइंड ( आपके अवचेतन मन की शक्ति ) 1963 में प्रकाशित हुई और शीघ्र ही बेस्टसेलर बन गई I इसे आज भी सर्वश्रेष्ठ सेल्फ़ हेल्प पुस्तकों में मन जाता है I इस पुस्तक की सफलता के बाद डॉ. मर्फ़ी पूरे संसार में हज़ारों लोगों के समक्ष व्याख्यान देने लगे और अपने दैनिक रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने लाखों लोगों को संबोधित किया I इस प्रकार उन्होंने लोगों को बताया कि उनकी बताई बातों पर अमल करके कितने ही लोगों ने अपने जीवन में किस तरह के क्रांतिकारी परिवर्तन किए हैं I इन व्याख्यानों के अंशो को इस पुस्तक में सम्मिलित और संपादित किया गया है, ताकि डॉ. मर्फ़ी के विचार इक्कीसवी सदी में भी लोगों को प्रेरित करें, जिससे वे अपने अवचेतन मन को प्रोग्रामिंग कर सकते हैं और अपने जीवन में बड़े बदलाव ला सकते हैं I इस पुस्तक में बाद डॉ. मर्फ़ी चार चरणों वाली दौलत की मास्टर चाबी के बारे में बता रहे हैं, जो आपके लिए सुख समृद्धि के द्धारखोल देगी I पुस्तक में बताया गया है कि इस योजना को अपनाकर एक सेल्समैन ने अपनी आमदनी पाँच गुना कैसे कर ली, तथा गले के कैंसर के एक रोगी ने न केवल कैंसर से बल्कि गठिया से भी पूरी तरह मुक्ति पाई I इसके अलावा कई ऐसे किस्से हैं जो आपको प्रेरित व् चकित कर देंगे !