
लोकप्रिय सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए एक बड़ा और सफल ऑनलाइन डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस कैसे खड़ा करें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इन दिनों ऐसे सबसे आसान और सर्वश्रेष्ठ साधन बने हुए हैं, जिनके माध्यम से कम से कम संभावित समय और लागत में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचा जा सकता है। निरंतर उन्नत होते और इस्तेमाल करने में आसान ये आधुनिक डिजिटल साधन त्वरित और प्रभावी नेटवर्किंग के लिए सबसे उपयुक्त हैं। इसीलिए डायरेक्ट सेलिंग बिज़नेस में इसे सबसे असाधारण घटना के तौर पर देखा जाता है। विरोधाभास यह है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ही इस पेशे के समक्ष एक बड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं। हर सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म की क्षमताओं और उसके अनूठे फ़ायदों के बारे में समुचित ज्ञान के अभाव में, और सामान्य रूप से तकनीकी ज्ञान की कमी होने से ज़्यादातर डायरेक्ट सेलर यह नहीं जान पाते कि इस महत्त्वपूर्ण और विकसित साधन का दोहन अपने फ़ायदे के लिए कैसे किया जाए। अपनी कंपनी के बारे में कैसे, कब और क्या सूचना सटीक ढंग से पोस्ट की जाए, आदि बातों की बुनियादी जानकारी न होने का परिणाम यह होता है कि इस बिज़नेस में उनकी विश्वसनीयता ख़त्म हो जाती है। सहज ढंग से समझ में आने और अपनाए जा सकने वाली अवधारणाओं से कोई भी अत्यंत प्रभावी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का अधिकतम उपयोग करना सीख सकता है और अपने ऑनलाइन बिज़नेस तथा लाभ का विस्तार कर सकता है। इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ़ रखने या ज़्यादा धन ख़र्च करने की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी। यह पुस्तक आपको सिखाएगी कि आप कैसे : -सोशल मीडिया का सर्वश्रेष्ठ ढंग से इस्तेमाल करने के लिए आधारभूत नियमों का पालन करें -कोई कृत्रिम तरीक़ा इस्तेमाल में लाए बिना नए फॅालोअर्स को आकर्षित करने के लिए -रोचक प्रोफ़ाइल्स तैयार करें -कैसे, कब और क्या पोस्ट करें और आकर्षक, प्रभावी और विविधतापूर्ण कंटेंट तैयार करें -अपने मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करके कम बजट में पेशेवर दिखने वाले शानदार वीडियो बनाएँ -अपनी सूची का विस्तार करने लिए पाँच चरणों वाले ब्रांड निर्माण मॉडल का इस्तेमाल करें, -जिसे लेखक ने ख़ासतौर पर आपके लिए विकसित किया है -संभावित बिक्री की पहचान करने और उसके सफल नतीजों के लिए अचूक नुस्ख़ों का इस्तेमाल करें -सोशल मीडिया सेल्स फ़नल का प्रयोग करें -सोशल मीडिया के माध्यम से बिज़नेस को कई गुना बढ़ाने के लिए अन्य तरीक़ों का इस्तेमाल करें... साथ में और भी बहुत कुछ। लेखक के www.deepakbajaj.bizपर जुड़ें और सीखते रहें।