![Anayas hi [HINDI]](http://bestofusedbooks.com/cdn/shop/files/1_a57b9b1e-0dcd-401f-9f9f-412963e6515e_{width}x.jpg?v=1732946877)
कवियों की कर्मभूमि, प्रयाग नगरी की मिट्टी से उपजे, सौरभ तिवारी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। राजनीति शास्त्र और व्यापार प्रशासन में स्नातकोत्तर होने साथ ही इन्हें क़ानून में स्नातक (एम.ए. एम.बी.ए. एल.एल.बी) और विश्विद्यालय अनुदान आयोग के कनिष्ठ शोध फेलो होने का गौरव प्राप्त है। इन्होंने अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी एवं मैरीलैंड यूनिवर्सिटी में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इलाहाबाद विश्विद्यालय में दो वर्ष स्नातकोत्तर कक्षाओं में राजनीतिक दर्शन का प्राध्यापन करने के पश्चात सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की और केंद्र सरकार में कार्यभार सम्भाला।
दूरसंचार विभाग, भारत सरकार में उपमहानिदेशक पद पर एक दशक तक कार्य करने के साथ ही, सौरभ तिवारी एक सार्वजनिक उपक्रम के प्रबंध निदेशक भी रहे। हाल में ही उन्होंने संयुक्त सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय, भारत सरकार का प्रतिष्ठित पदभार ग्रहण किया। सुदर्शन व्यक्तित्व के धनी, सौरभ तिवारी जी को खेलों में गहरी दिलचस्पी है। वे बैमिंटन, क्रिकेट, टेनिस, फुटबॉल, वॉलीबॉल ऐथ्लेटिक्स इत्यादि में कई पुरस्कार जीत चुके हैं। सौरभ तिवारी में नेतृत्व की भी विलक्षण प्रतिभा है और वो कई वर्षों तक भारतीय डाक एवं दूरसंचार वित्त अधिकारी संघ के अखिल भारतीय महासचिव रहे।