![13 Steps to Bloody Used Marks [HINDI]](http://bestofusedbooks.com/cdn/shop/products/HINDIT_3028d45f-8dd5-4490-9fe0-44728be4f383_{width}x.jpg?v=1683538058)
अच्छे अंक पाने वाले छात्र वे होते हैं जो बहुत प्रतिभाशाली होते हैं या वे होते हैं जो रटकर परीक्षा पास करते हैं। सही या गलत? गलत, कुछ छात्र ऐसे होते हैं जो स्मार्ट तरीके से पढ़ाई करते हैं। भारत के शिक्षा जगत ही स्थिति बारूदी सुरंगों से भरे इलाके जैसी है। इस बारूदी इलाके में अच्छे अंकों से पास होना छात्रों और अभिभावकों दोनों के लिए बहुत तनावपूर्ण है। छात्रों को पढ़ाई करने के सही तरीकों और अच्छे अंक लाने के बारे में कौन समझा सकता है? अच्छे अंक पाने के 13 पक्के तरीके को पढ़ें।
गुडलक के 13 पक्के तरीके और अमीर बनने के 13 पक्के तरीके की जबरदस्त सफलता के बाद अश्विन सांघी (सह-लेखक अशोक राजानी के साथ मिलकर) लेकर आए हैं अपनी नई किताब अच्छे अंक पाने के 13 पक्के तरीके। इस किताब में बेहद सरल, स्पष्ट और प्रभावी तरीके से परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के बारे में बताया गया है।